हिम न्यूज़,शिमला-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह को आज यहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बगस्याड़, जिला मंडी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयं सेवकों की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह और स्वयं सेवक राहुल ठाकुर, शताक्षी शर्मा और दीपाली ठाकुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 41000 रुपये की राशि का चेक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने स्वयं सेवकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए समाज के सभी वर्ग उदारतापूर्वक इस कोष में योगदान दे रहे हैं।