हिम न्यूज़,शिमला-हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग इंजीनियर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां ओक ओवर में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की और एसोसिएशन की ओर से उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सचिव जल शक्ति विभाग विकास लाबरू, प्रमुख अभियंता संजीव कौल एवं धर्मेंद्र गिल, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एस.के. शर्मा, महासचिव दीपक गर्ग, उपाध्यक्ष विवेक हाजरी, एल.आर. शर्मा और रविकांत तथा एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे।