हिम न्यूज़,शिमला-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिले के रोहड़ू की ज्योतिका दत्ता को गोवा में चल रही 37वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तलवारबाजी खेल में रजत पदक तथा कांगड़ा जिला के चलवाड़ा गांव की शिक्षा बलोरिया को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की इन बेटियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे राज्य का मान बढ़ाया है। उन्होंने इन दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकनाएं दी हैं।