Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

मुख्यमंत्री ने पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चम्बा के निर्माण कार्य का जायजा लिया

हिम न्यूज़,चम्बा-मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चम्बा जिला में निर्माणाधीन पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चम्बा का दौरा किया और इस महत्वपूर्ण परियोजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निष्पादन एंजेसियों को इस परियोजना का निर्माण समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण 507.60 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस परियोजना के प्रथम चरण को इस वर्ष सितम्बर माह तक पूरा करने के निर्देश दिए।

इस परियोजना की प्रगति के संबंध में अग्रवाल निर्माण कंपनी के प्रबंध निदेशक ने एक प्रस्तुति भी दी। विधायक पवन नैय्यर और जिया लाल और चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर उपस्थित थे।