हिम न्यूज़,शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज रेलवे स्टेशन शिमला में आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत विद्याधर की धर्मपत्नी शकुंतला देवी, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सीता राम शर्मा की सुपुत्री सुमन, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रत्ती राम के सुपुत्र महेन्द्र सिंह और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय देवी राम के पौत्र चंद्र मोहन सिंह को सम्मानित किया।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेटस की तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति राकेश कंवर एवं निदेशक पंकज ललित, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।