उत्तर क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में हिस्सा ले रहा हूँ : मुख्यमंत्री

हिम न्यूज़,शिमला-आज फरीदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की अध्यक्षता में होने वाली उत्तर क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में हिस्सा ले रहा हूँ। इसमें हिमाचल प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे पूरी दृढ़ता और स्पष्टता के साथ उठाए जाएँगे।

विभिन्न परियोजनाओं में हिमाचल के हक़ों से जुड़े विषय बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन सभी मामलों पर केंद्र से त्वरित और ठोस क़दमों की उम्मीद है।इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषित ₹1500 करोड़ के आपदा पैकेज को भी जल्द जारी करने का अनुरोध किया जाएगा, ताकि राहत और पुनर्निर्माण से जुड़े काम तेज़ी से आगे बढ़ सकें।

हमारी अपेक्षा है कि पहाड़ी राज्यों की विशेष परिस्थितियों और चुनौतियों को देखते हुए ऐसी नीति बने जो संवेदनशील हो और टिकाऊ भी, ताकि विकास के प्रयास और मजबूत हो सकें।हिमाचल के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए हम हर मंच पर पूरी मजबूती से अपनी बात रखते रहेंगे।