हिम न्यूज़,शिमला– भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि 30 अप्रैल को चुनाव प्रचार शाम 5 बजे बंद हो चुका है पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नगर शिमला के अंतर्गत ढिंगूधार में आज शाम 5:30 बजे तिब्बती समुदाय की एक बैठक में भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के लिए वोट भी मांगे। यह बैठक सीधा-सीधा चुनाव आचार संहिता का उलंघन है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसके उपरांत कई और बैठकों में भाग लेने जा रहे हैं यह खुल्लम खुल्ला आचार संहिता की धज्जियां उड़ाना है। उन्होंने कहा कि इससे साफ प्रतीत होता है कि कांग्रेस को अपने कई नगर निगम प्रत्याशियों की हार दिखाई दे रही है और इसी हार के डर से वह इस प्रकार की बैठकों का आयोजन कर रहे हैं।