मुख्यमंत्री ने निकिता शर्मा को स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर बधाई दी

हिम न्यूज़,शिमला-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में संपन्न ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की निकिता शर्मा को 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक तथा मंडी जिला की कुसुम ठाकुर को 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर बधाई दी है।उन्होंने कहा कि दोनों बेटियों ने हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है और उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।