केंद्रीय विवि के प्रो. नायर रॉयल जियोग्राफिकल सोसाइटी लन्दन के फेलो नामित

हिम न्यूज़ धर्मशाला।  प्रो. प्रदीप नायर, शोध निदेशक और विभागाध्यक्ष, न्यू मीडिया विभाग, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला को वर्ष 2025-2026 के लिए रॉयल ज्योग्राफिकल सोसाइटी, लंदन का फेलो नियुक्त किया गया है। वह आधिकारिक तौर पर अपने नाम के बाद FRGS का उपयोग कर सकते हैं। यह यूरोप की सबसे बड़ी ज्योग्राफिकल सोसाइटी और दुनिया में सबसे बड़ी आरजीएस-आईबीजी में से एक है जो  राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करता है।

यह सोसायटी भूवैज्ञानिक विज्ञान की व्यापक सार्वजनिक ज्ञान साझा करने के साथ-साथ अनुसंधान, शिक्षा और प्रशिक्षण का कार्य करती है । रॉयल ज्योग्राफिकल सोसाइटी (आरजीएस) का फेलो होना अत्यधिक प्रतिष्ठित विषय है, जो भौगोलिक विज्ञान और अन्वेषण में महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देता है। वर्ष 1830 में स्थापित इस सोसाइटी को इन क्षेत्रों में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक माना जाता है।