Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला ने विवेकानंद केन्द्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

हिम न्यूज़, काँगड़ा,  राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति में आज कांगड़ा जिले के केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला और विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी के मध्य एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया।

राज्यपाल ने इस महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं और विचारों को समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे।

इस अवसर पर विवेकानंद शिला स्मारक और विवेकानंद केन्द्र के उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि हनुमंत राव और केन्द्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के कुलपति एस.पी. बंसल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।