हिम न्यूज़ मंडी-हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड उपमंडल साइगलु के अंतर्गत आने वाले विद्युत कैश काउंटर सदियाना, सलेतर, घेरू तथा भरगाँव बंद नहीं किए जाऐंगे।
सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल साइगलु ई0 हुकम चंद ने बताया कि उपभोक्ताओं को अपने बिजली के बिलों को जमा करवाने में कोई असुविधा न हो इसके लिए इन कैश काउंटर को बंद नहीं किया जा रहा है। यह कैश काउंटर पहले की भांति कार्य करते रहेंगे। इन कैश काउंटर पर पूर्व निर्धारित तिथि को विभाग के कर्मचारी कैश लेने के लिए उपस्थित रहेंगे।
हुकम चंद ने बताया कि सदियाना और घेरू के बिल 27 अक्तूबर को सदियाना और घेरू में तथा सेलतर और भरगांव के बिल 28 अक्तूबर को सलेतर और भरगांव में पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्राप्त किए जाएंगे।