हिम न्यूज़ मंडी। भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय महाप्रबंधक दूरसंचार व्यवसाय क्षेत्र मंडी में 30 अक्तूबर से 5 सितंबर तक जागरूकता सप्ताह-2023 मनाया जा रहा है। इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय है ‘‘भ्रष्टाचार का विरोध करें-राष्ट्र के प्रति रहें’’।
इस जागरूकता सप्ताह के दौरान प्रदेश के सभी बीएसएनएल कार्यालयों में संबंधित बैनर प्रदर्शित किए गए। बीएसएनएल के महाप्रबंधक हरीश चंद ने दूरसंचार व्यवसाय क्षेत्र मंडी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा सतर्कता जागरूकता पर अपना संदेश भी दिया।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी बाधा है, जिसे हम सभी को मिलकर इसे जड़ से खत्म करना है। हरीश चंद ने इस मौके पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से मेहनत व ईमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।