Breaking
पहली अप्रैल से 2.31 लाख महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रुपये-हर्षवर्धन चौहान               वनों में आग रोकने के लिए लें स्थानीय लोगों की मदद: सीसीएफ               भूस्खलन के चलते चंबा शहर की पेयजल व्यवस्था का जल्द होगा समाधान - नीरज नैय्यर               व्यापार में सुगमता के लिए प्रदेश में स्थापित होगा निवेश ब्यूरो: मुख्यमंत्री               बबेली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर               धर्मशाला में 32 लाख से स्थापित होंगे 5 नए फायर हाइड्रेंट : डॉ. निपुण जिंदल               जनांदोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन करें पोषण पखवाड़ा के कार्यों का विवरण अपलोड               बांगरण पुल पर 26 मार्च से 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त               मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 49 करोड़ की अतिरिक्त धन राशि जारी– नीरज नैय्यर               उचित मूल्य की दुकान स्थापित करने हेतू आवेदन पत्र आमन्त्रित

राज्यपाल से भारत में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट ने की भेंट

हिम न्यूज़, शिमला।    राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भारत में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट ने आज राजभवन में भेंट की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग को लेकर चर्चा की।

राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जैव विविधता का अपार भंडार है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अनेक ऐसे स्थल हैं, जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल और ब्रिटेन दोनों ही विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में समन्वय से कार्य कर विचारों और ज्ञान का आदान-प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की ग्रामीण संस्कृति सही मायने में हमारा खजाना है, जिसे संरक्षित करने की आवश्यकता है।

राज्यपाल ने उन्हें राज्य में प्रचलित प्राकृतिक खेती से भी अवगत करवाया।

राज्यपाल ने उप उच्चायुक्त को हिमाचली टोपी व शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।