महोग पटवार सर्कल के अंतर्गत भारी बरसात की भेंट चढ़े पुल का तहसीलदार ने लिया जायजा 

हिम न्यूज़, करसोग :तहसीलदार करसोग डॉ वरुण गुलाटी ने आज अपनी राजस्व विभाग की टीम सहित कुल्लू जिला के आनी के साथ लगते करसोग उपमंडल के दूरदराज के क्षेत्र पटवार सर्कल महोग के बैंशी में छुरा खड्ड पर बने पुल के भारी बरसात के कारण बह जाने से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। इस पुल के बह जाने से क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के उपरान्त तहसीलदार ने बताया कि प्रभावितों को सुविधा उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए शीघ्र ही अस्थाई व्यवस्था कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

गौरतलब हैं कि करसोग उपमंडल का यह क्षेत्र कुल्लू जिला के आनी के साथ लगता है और क्षेत्र के लोगों को आनी बाजार नजदीक होने के साथ ही क्षेत्र के लोगों के बच्चे भी आनी में ही पढ़ते हैं। जिसके लिए प्रतिदिन लोगों का आनी आना जाना होता हैं। लेकिन पुल के बह जाने और खड्ड में पानी ज्यादा होने से लोगों को खड्ड के आर पार जाने में अब समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

 

-0-