वर्षगाँठ के उपलक्ष्य पर आयोजित रक्तदान शिविर

हिम न्यूज़,कुल्लू –उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने गुरुवार को  क्षेत्रीय अस्पताल कुल्ल्लू में अनंत ज्ञान दैनिक समाचार पत्र  की  स्थापना की  वर्षगाँठ के उपलक्ष्य पर आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।  उन्होंने सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें इस नेक कार्य के लिए बधाई दी।

उन्होंने अनंत ज्ञान कि पूरी टीम  को  वर्षगांठ पर बधाई देते हुए कहा कि वर्षगाँठ को, रक्तदान के रूप में बेहतर रूप से मनाया जा रहा है जोकि प्रशंसनीय है ऐसे सामाजिक कार्य तथा उनसे जुड़े नागरिक समाज से जुड़े लोग समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करते हैं । उन्होंने कहा कि नशे की लत  समाज में एक व्यापक समस्या के रुप में सामने आ रही है परन्तु  इस लत की पहचान करके इसका इलाज सम्भव है। इसको एक टैबू के रूप न देखकर हमें इसे एक बिमारी की तरह देखकर उसके इलाज के लिए प्रयास करना चाहिए।

इसके लिए  इलाज तथा पुनर्वास के लिए कुल्लू में रेड्क्रोस के माध्यम से  निशुल्क सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने  रक्तदाताओं को देवदार के पौधे देकर उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर एसएसबी के जवानों, आईटीआई के छात्रों सहित कई लोगों ने रक्तदान किया।इस अवसर पर अनंत ज्ञान कि जिला प्रभारी कमलेश वर्मा ने सभी का स्वागत किया इस अवसर पर सूत्रधार कला संस्था के अध्यक्ष   दिनेश सेन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।