ग्रामीण योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए खंड विकास अधिकारियों की अहम् भूमिका : अपूर्व देवगन

हिम न्यूज़ मंडी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, जिला विकास अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग गोपी चंद पाठक सहित मंडी जिला के समस्त खंड विकास अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए खंड विकास अधिकारियों की बेहतर भूमिका रहती है। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करें तथा लम्बित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। उन्होंने मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की।

उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि के तहत किए जा रहे कार्यों को बेहतर समन्वय स्थापित करके शीघ्र पूरा करें तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जारी करें। उन्होंने शिकायतों के त्वरित निपटारे के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।उन्होंने पंचायतों में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन का सही से निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायतों को जारी धनराशि का शीघ्र उपयोग करें। पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण करें तथा गुणवता का भी विशेष ध्यान रखें।