शानदार जीत ने एक बार फिर नरेन्द्र भाई मोदी की कार्यशैली और भाजपा की नीतियों के उपर मोहर

हिम न्यूज़, शिमला : डाॅ0 राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा हिमाचल प्रदेश ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत ने एक बार फिर नरेन्द्र भाई मोदी की कार्यशैली और भाजपा की नीतियों के उपर मोहर लगाई है।

डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि मोदी जी ने जिस तरह देश को फं्रट से लीड किया है वो गरीब कल्याण का मामला हो, वो किसान कल्याण का मामला हो, वो युवाओं के, महिलाओं के उत्थान का मामला हो, वो इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलेपमैंट का मामला हो, राष्ट्रीय मुद्दों की बात हो मोदी जी ने जिस तरह से देश का नेतृत्व किया है उसके कारण लगातार तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी और उसके चंद ही दिनो के बाद हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगी है इसके लिए हरियाणावासियों और भारतीय जनता पार्टी को हार्दिक बधाई।

डाॅ0 बिन्दल ने हरियाणा की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होनें मोदी जी की नीतियों के अंदर विश्वास रखा। कांग्रेस की परिवारवाद की नीति, कांग्रेस की जातियों के नाम पर बांटने की नीति और धर्म के आधार पर राजनीति करने की नीति को हरियाणा की जनता ने खारिज कर दिया, देश की जनता ने खारिज कर दिया और राहुल गांधी जिस तरह से देश को जातियों में बांटने में लगे हुए थे, आज जनता ने बता दिया कि पूरा देश एक रहेगा, सनातन एक रहेगा, सनातन को जातियों में बांटने का षड़यंत्र नहीं चलेगा।

डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हरियाणा में हिमाचल कांग्रेस का जो माॅडल है उसको बेचने की भरपूर कोशिश हुई। हरियाणा में हिमाचल के मुख्यमंत्री, हिमाचल के कांग्रेस के नेताओं ने झूठ परोसा और कहा कि हिमाचल में हमने गारंटियां पूरी कर दी है परन्तु गारंटियां पूरी नहीं की, यह हरियाणा की जनता को समझ में आ गया और उसके कारण ऐसी स्थिति बनी जहां पहली बार 47 सीटें मिली थी इस बार 49 सीटें लेकर पहली बार भाजपा ने इतना भारी बहुमत हासिल किया है और यह पूरी तरह से कांग्रेस की नकारात्मक सोच की हार है, कांग्रेस की जातियों के नाम पर विभाजन की हार है और मोदी जी की राष्ट्रभक्ति, राष्ट्रीयता उसकी जीत है।

डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि हिमाचल के कार्यकर्ता हरियाणावासियों का धन्यवाद करते हैं, हरियाणा भाजपा को बधाई देते हैं और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं। नरेन्द्र भाई मोदी का नेतृत्व, नड्डा जी की अध्यक्षता और अमित भाई शाह की कार्यकुशलता इसके कारण यह संभव हुआ और हम नायब सिंह सैणी को भी बहुत-बहुत बधाई प्रेषित करते हैं।