हिम न्यूज़,शिमला– भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश दत्त ने रविवार को कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने ने कहा कि भाजपा इस सीट पर जरूर जीतेगी और हम राज्य में मजबूत सरकार बनाएंगे।कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने का कोई एजेंडा नहीं है और उनके भ्रष्टाचार के किस्से जगजाहिर हैं।
सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ और वहां पूजा अर्चना हुई, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जीत के नारे लगाए। राजेश शारदा, विश्वेश्वर नाथ, रमेश चौजर, सत्य कौंडल, विजय शर्मा, अनीता सूद, अनिला सूद, पिंकी गोयल, मदन शर्मा, राजीव सूद, संजीव देश, करण नंदा, राजीव दीप्त, सुनील धर, किम्मी सूद, गौरव कश्यप, संजीव ठाकुर इस मौके पर रोहित, कवि खन्ना, संजीव पिंकू, राम कृष्ण दीप्ता भी मौजूद थे।