हिम न्यूज़,शिमला-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव हेतु भाजपा के संकल्प पत्र को जारी किया और कहा कि यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश की जनता हिमाचल में रिवाज बदलेगी और फिर से पूरी ताकत के साथ यहाँ कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र महज घोषणापत्र नहीं है बल्कि यह हिमाचल प्रदेश के विकास का हमारा रोडमैप है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित पार्टी के सभी सांसद, राज्य सरकार के मंत्रीगण, पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
नड्डा ने कहा कि पिछले बार के विधान सभा चुनाव में हमारे वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अरुण जेटली जी ने हमारा संकल्प पत्र लॉन्च किया था। उस संकल्प पत्र में हमें जितने भी वादे किये थे, हमने उससे कहीं अधिक काम पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किया है। हमने अपने संकल्प पत्र में जो भी कहा था, उसे तो पूरा किया ही किया लेकिन जो नहीं कहा, उसे भी पूरा किया और प्रदेश में विकास के नए आयाम को स्थापित किया।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हमारी घोषणापत्र का भाग नहीं था लेकिन कोविड काल से अब तक लगातार इस योजना के तहत लगभग 28 लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है। दो लाख परिवारों में इज्जत घर बने, पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के हजारों घर बने, शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हुआ और लगभग 96 प्रतिशत घरों को नल से जल योजना से जोड़ा जा चुका है। विगत पांच वर्षों में आयुष्मान भारत से जहां हिमाचल प्रदेश के लगभग 4.70 लाख लोग जोड़े गए, वहीं हमारी प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना से भी लगभग 5.30 लाख परिवार जोड़े गए। इसी तरह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से हिमाचल प्रदेश के लगभग 1.37 लाख परिवार को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला, वहीं मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना से लगभग 3.23 लाख परिवार लाभान्वित हुए। अटल पेंशन योजना से लगभग 2.80 लाख लोग जुड़े तो मातृत्व सुरक्षा अभियान से लगभग 3 लाख बहनों को लाभ मिला।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीते पांच वर्षों में हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में लगभग 6,000 किमी ग्रामीण सड़कें बनी हैं। पांच साल में बिलासपुर में एम्स बन कर तैयार हुआ। हिमाचल प्रदेश में आईआईएम का काम बहुत जल्द ही पूरा होने वाला है। मंडी में आईआईटी बना है। ऊना में बल्क ड्रग प्रार्क बन रहा है और नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति में विकास की कार्यसंस्कृति स्थापित की है। हम जब भी चुनाव में जाते हैं तो अपने विकास कार्यों के आधार पर जाते हैं। जनता को हमारी नीति में विश्वास है, हमारे नेतृत्व में विश्वास है। इसलिए हमें पूर्ण विश्वास है कि इस बार के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता राज नहीं, रिवाज बदलेगी।
नड्डा ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र समाज में समानता लाने के लिए कटिबद्ध है। हम युवाओं और किसानों का सशक्तिकरण करेंगे और हॉर्टीकल्चर को बढ़ावा देंगे। राज्य में बनने वाली भाजपा सरकार सरकारी कर्मचारियों को न्याय दिलाएगी और धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाएगी। हमने अपने संकल्प पत्र में 11 प्रतिबद्धताएं सूचीबद्ध की हैं और मिशन मोड में हम अगले पांच वर्षों में इसे पूरा करेंगे।