हिम न्यूज़,शिमला: भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि पार्टी जिला स्तर पर 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने जा रही है। इस क्रम में भाजपा के वक्ता जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जा रहे है।
बिहारी ने बताया कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम माननीय पीएम मोदी की केंद्रीय योजनाओं के माध्यम से महिलाओं का वित्तीय सशक्तिकरण पर केंद्रित रहेगी। भाजपा महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर उन सभी लाभार्थी बहनों को आमंत्रित और सम्मानित भी करेगी जो प्रधानमंत्री जी की आर्थिक सशक्तिकरण योजनाओं से लाभान्वित हुई हैं जैसे मुद्रा योजना, लखपति दीदी, जन धन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, स्वनिधि, पीएम एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम और सेल्फ हेल्प ग्रुप फाइनेंशियल असिस्टेंस।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर मुख्यवक्ताओं की सूची कुछ इस प्रकार रहेगी जिला ऊना में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, जिला बिलासपुर और सोलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, शिमला नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सिरमौर सांसद सुरेश कश्यप, हमीरपुर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, कांगड़ा राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार, महासू राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन, नूरपुर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष विपिन परमार, देहरा लोक सभा सांसद राजीव भारद्वाज, चंबा विधायक डॉ हंस राज, कुल्लू पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, मंडी विधायक विनोद चौहान, पालमपुर प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, सुंदरनगर महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना योगी, लाहौल स्पीति धनेश्वरी ठाकुर और किन्नौर अजय श्याम। प्रत्येक कार्यक्रम में प्रदेश महिला मोर्चा की ओर से एक एक पदाधिकारी नियुक्त किए गए है।
उन्होंने बताया कि सभी जिलों कार्यक्रमों का आयोजन 8 मार्च को किया जाएगा। केवल जिला सुंदरनगर का कार्यक्रम 12 मार्च, पालमपुर 11 मार्च और सोलन का 11 मार्च को होना निश्चित हुआ है।