Breaking
पहली अप्रैल से 2.31 लाख महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रुपये-हर्षवर्धन चौहान               वनों में आग रोकने के लिए लें स्थानीय लोगों की मदद: सीसीएफ               भूस्खलन के चलते चंबा शहर की पेयजल व्यवस्था का जल्द होगा समाधान - नीरज नैय्यर               व्यापार में सुगमता के लिए प्रदेश में स्थापित होगा निवेश ब्यूरो: मुख्यमंत्री               बबेली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर               धर्मशाला में 32 लाख से स्थापित होंगे 5 नए फायर हाइड्रेंट : डॉ. निपुण जिंदल               जनांदोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन करें पोषण पखवाड़ा के कार्यों का विवरण अपलोड               बांगरण पुल पर 26 मार्च से 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त               मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 49 करोड़ की अतिरिक्त धन राशि जारी– नीरज नैय्यर               उचित मूल्य की दुकान स्थापित करने हेतू आवेदन पत्र आमन्त्रित

विधायक अनिल शर्मा के घर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर वरिष्ठ नेता पंडित सुख राम के निधन पर शोक व्यक्त करने शुक्रवार को मंडी में उनके विधायक बेटे अनिल शर्मा के घर पहुंचे। हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन भी उनके साथ थे।

उन्होंने अनिल शर्मा व परिजनों को सांत्वना देते हुए अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इससे पहले उन्होंने पंडित सुख राम के चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि पंडित सुख राम बहुत अनुभवी नेता थे और पूरा जीवन लोक सेवा एवं जन कल्याण को समर्पित रहे। उनके निधन से प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा खालीपन आया है।

उन्होंने कहा कि पंडित सुख राम से उनका संबंध तीन दशक का है और उन्हें राजनीति में उनसे बहुत कुछ जानने और सीखने को मिला। हिविकां के समय एक सहयोगी के नाते भी साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। वे हमेशा लोक कल्याण की चिंता
करते थे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।