हिम न्यूज़, शिमला : प्रदेश में ईद का त्योहार जोरोशोरो से मनाया गया इस मौके पर सभी जगह एवं बलूगंज मस्जिद में देश व पूरे प्रदेश के हित में दुआ मांगी गयी इसी मौके पर भाजपा द्वारा चलाया जा रहा सौगात ए मोदी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष श्री बिलाल अहमद शाह जी ने अपना योगदान दे कर सौगात ए मोदी में तमाम यतीम बेघर एवं गरीब बच्चों को उनकी ज़रूरत का सामान एक किट के रूप में तैयार करवा कर उन्हे दी. इस कार्यक्रम में बिलाल अहमद शाह जी के साथ रवि मेहता जी, किरण बाबा, यशपाल ठाकुर, बालूगंज के इमाम मुमताज़ मोहम्मद्, एडवोकेट इमरान खान, मुद्दसर, , नवाज़, जाहिद अज़ीज़, शामिल रहे, आज जहाँ प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा बिलाल अहमद शाह जी ने ईद की बधाई दी वही पर उन्होंने सभी भाईयों को नवरात्र की बधाई देते हुए कहा की ये देश व प्रदेश हमेशा से ही प्रेम का पैगाम देता रहा है इस देश में सभी प्रेम और सम्मान से एक दूसरे के त्योहारों में शामिल हो के प्यार और सद्भाव की मिसाल देते है और जिस तरह से मोदी जी ने सौगात ए मोदी चलाया है उससे कही न कही गरीबो और बेसहारों की मदद का सिलसिला शुरू होगा