बगवाड़ा में मनाया नन्हीं कन्याओं का जन्मोत्सव

हिम न्यूज़ हमीरपुर । बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी ने शनिवार को ग्राम पंचायत बगवाड़ा में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत नन्हीं कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया।

इस अवसर पर नन्हीं कन्याओं और उनकी माताओं को  बधाई देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने कहा कि बेटियां किसी पर बोझ नहीं होती हैं।बल्कि, वे तो सृष्टि का आधार हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियां कहीं पर भी लडक़ों से पीछे नहीं हैं और वे हर क्षेत्र में अपनी सफलता के झंडे गाड़ चुकी हैं। इस अवसर पर नन्हीं कन्याओं को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से उपहार प्रदान किए गए तथा केक भी काटा गया।कार्यक्रम में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक विक्रो देवी, क्षेत्र की आंगनबाड़ी कर्मचारी, आशा वर्कर्स, महिला मंडल सदस्य, स्थानीय महिला पंचायत जनप्रतिधि, गर्भवती और धात्री महिलाएं भी उपस्थित थीं।