हिम न्यूज़,शिमला– भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर खोल पंचायत में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया, और दुख प्रकट करते हुए बताया कि जिस प्रकार से वर्तमान सरकार ने कार्य किया है अभी तक इस क्षेत्र को कोई भी राहत नहीं पहुंच पाई है।
केवल धरातल पर काम करने का प्रचार यह सरकार कर रही है पर वर्तमान सरकार धरातल पर कुछ भी नहीं कर पा रही है।भारतीय जनता पार्टी ने अनेकों सेवा कार्य कर जनता को स्वयं राहत पहुंचाने का कार्य किया है। उसके उपरांत डॉ बिंदल ने गांधी जयंती के अवसर पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर खोल पंचायत में गुरु रविदास प्रांगण में महात्मा गांधी जी को पुष्प अर्पित करते हुए महात्मा गांधी के दिए गए मूल सिद्धांतों को याद किया और जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों को आगे ले जाने का कार्य किया है उसकी प्रशंसा की।नंदा ने बताया की डॉ राजीव बिंदल ने गांधी जयंती के अवसर पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर खोल पंचायत में गुरु रविदास प्रांगण में दलित समुदाय के साथ बैठक करते हुए हुए सामाजिक समरसता के बारे में विस्तृत चर्चा करी और किस प्रकार से भाजपा सेवा बस्तियों में जाकर सेवा कार्य कर रही है उसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी किया है।