Breaking
महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित               विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड               केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से               गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है मोटा अनाज

कुल्लू जिले के शैंशर में हुआ बड़ा बस हादसा, 12 की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

हिम न्यूज़, कुल्लू-  कुल्लू जिले में सोमवार को सुबह बस हादसा हुआ । बताया जाता है कि  दुर्घटना में 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है । स्कूली बच्चे भी इस दुर्घटना शामिल हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। दुर्घटना  की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। आसपास के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया है।

यह बड़ा हादसा  कुल्लू जिले के शैंशर में हुआ है। एक निजी बस में स्कूली बच्चे और अन्य लोग सवार थे। बस जांगला गांव के पास पहुंचे थे, तभी बस अचानक अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। अब तक 12 शव बरामद हो चुके हैं।

डीसि कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बचाव कार्य जारी है। अब तक 12 शव बरामद हो चुके हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। हादसा इतना बड़ा था कि बस के परखचे उड़  गए। लोगों के शरीर बस के अंदर फंस गए। उन्हें निकालने कठिनाई का सामना करना पड़ा।