Breaking
राशन कार्ड से सम्बंधित eKYC करवाने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया               अनुराग ठाकुर ने 9वे रोजगार मेला में वितरित किए नियुक्ति पत्र               स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी               प्रदेश के हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल - आर एस बाली               राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ-उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ               हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना               मुंडखर में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर जागरुकता शिविर आयोजित               आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः जैन               भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा सरकी : धर्माणी                 प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण लिए प्रतिबद्धः डॉ. धनी राम शांडिल

कुल्लू जिले के शैंशर में हुआ बड़ा बस हादसा, 12 की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

हिम न्यूज़, कुल्लू-  कुल्लू जिले में सोमवार को सुबह बस हादसा हुआ । बताया जाता है कि  दुर्घटना में 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है । स्कूली बच्चे भी इस दुर्घटना शामिल हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। दुर्घटना  की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। आसपास के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया है।

यह बड़ा हादसा  कुल्लू जिले के शैंशर में हुआ है। एक निजी बस में स्कूली बच्चे और अन्य लोग सवार थे। बस जांगला गांव के पास पहुंचे थे, तभी बस अचानक अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। अब तक 12 शव बरामद हो चुके हैं।

डीसि कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बचाव कार्य जारी है। अब तक 12 शव बरामद हो चुके हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। हादसा इतना बड़ा था कि बस के परखचे उड़  गए। लोगों के शरीर बस के अंदर फंस गए। उन्हें निकालने कठिनाई का सामना करना पड़ा।