हिम न्यूज़, कुल्लू – नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस ने बड़ी कार्यावाही की है । कुल्लू पुलिस ने 24 नवम्बर को एक ही दिन में चरस का कारोबार करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया है ।
पहले मामले में कुल्लू पुलिस ने कुल्लू सरवरी में एक टी- स्टाल से रोहित भोला पुत्र कश्मीरी लाल निवासी अम्बाला, हरियाणा पता हनुमानी बाग, डा0 ढालपुर, त0 व जिला कुल्लू हि0 प्र0 व उम्र 42 साल के कब्जा से 241 ग्राम चरस/ कैनाबिस तथा दुसरे मामले में बराधा पाथला वाईफर्केशन में धर्म चन्द पुत्र सेस राम निवासी गाँव कशादा, डा0 बराधा तह0 भून्तर जिला कुल्लू व उम्र 32 साल के कब्जा से 3 किलो 616 ग्राम चरस/ कैनाविस बरामद की है ।
दोनों आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।