हिम न्यूज़ हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने दिसंबर माह में प्रस्तावित स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की संभावित परीक्षा तिथियां जारी की है। संभावित परीक्षा तिथि के अनुसार आठ दिसंबर से बीटेक, बी फार्मेसी, एमटेक, एमबीए, एम फार्मेसी सहित सभी यूजी व पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू होगी।
तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि अगले माह प्रस्तावित परीक्षाओं की संभावित तिथियां जारी की गई है। संभावित परीक्षा तिथि से संबंधित किसी परीक्षार्थी का कोई सुझाव या किसी अन्य प्रकार की समस्या है, तो वह 27 नवंबर तक ईमेल के माध्यम से सूचित कर सकता है। 30 नवंबर को फाइनल तिथियां जारी की जाएगी। परीक्षा तिथियों से संबंधित ब्यौरा तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ऑनलाइन माध्यम से 28 नवंबर तक भरें परीक्षा फॉर्म
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने दिसंबर में प्रस्तावित यूजी व पीजी कक्षाओं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तकनीकी विवि व संबंधित शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी अपना परीक्षा फार्म बिना विलम्ब शुल्क के 28 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं।
परीक्षा फॉर्म नियमित विद्यार्थियों के अलावा री-अपीयर और जिन्हें विशेष मौका दिया है, वे सभी भर सकते है। परीक्षा फार्म से संबंधित सूचना विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर विस्तार से देख सकते है।