23 से 29 सितंबर तक बनाये जायेंगे आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड

हिम न्यूज़ कुल्लू। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ नागराज पवार ने आज यहां बताया कि 23 सितंबर 2023 को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के 5 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सभी पात्र लाभार्थियों के लिए 23 से 29 सितंबर तक निम्न सूचीबद्ध अस्पतालों  नागरिक अस्पताल निरमंड क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू नागरिक अस्पताल आनी, नागरिक अस्पताल मनाली, नागरिक अस्पताल बंजार, समुदायक स्वस्थ्य केंद्र जरी, लेडी विलिंगडन अस्पताल मनाली, एस आर अस्पताल कलैहली, भानू अस्पताल कलैहली लाइफ लाइन केयर अस्पताल कुल्लू, श्री हरिहर अस्पताल कुल्लू, नेफ्रो केयर हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सुल्तानपुर, आशीष अस्पताल कुल्लू, कुल्लू वैली बंगा आई (EYE) अस्पताल, सिटी अस्पताल कुल्लू कुल्लू वैली अस्पताल, श्री हरिहर अस्पताल मनाली, श्री हरीहर अस्पताल भुंतर, लक्ष्मी आई (EYE) सेंटर गाँधी नगर, नागरिक अस्पताल तेगुबेहड, भुंतर वैती अस्पताल, भागमली अस्पताल आनी, इत्यादि में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इन अस्पतालों में आयुष्मान भारत और हिमकेयर दोनों तरह के हेल्थ कार्ड की सुविधा है तथा  उपरोक्त अस्पतालों में भी आयुष्मान व हिम हेल्थ केयर   कार्ड पर निशुल्क इलाज किया जाता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागराज पवार ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 23 सितंबर 2018 को प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे भारत में शुरू की गई थी। इस योजना में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों समेत 1800 बीमारियों का इलाज शामिल है।

अस्पताल में भर्ती होने पर सभी प्रकार की जांच, दवाएं और इंजेक्शन बिल्कुल मुफ्त दिए जाते हैं, इतना ही नहीं अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद 15 दिनों की दवाएं भी मुफ्त दी जाती हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागराज पवार ने कहा कि जिला कुल्लू में आयुष्मान भारत जन आरोग्य के तहत अब तक 12451 लोगों को 8.15 करोड़ रुपये का मुफ्त इलाज किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों का स्वास्थ्य कार्ड नहीं बना है वे अपनी पात्रता की जांच के लिए अपनी संबंधित आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं तथा जो लाभार्थी स्वास्थ्य कार्ड बनाने के पात्र हैं।

उन्हें आशा कार्यकर्ता से एक HHID / URN मिलेगा और उस आईडी को किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में ले जाएंगे जहां आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा उपलब्ध है उस आईडी के आधार पर आयुष्मान मित्र आपका निःशुल्क आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड तैयार कर देगा।

इसके अलावा आप किसी भी लोकमित्र केंद्र पर जाकर आयुष्मान भारत जन आरोग्य का हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 सितंबर, 2021 को की  थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागराज पवार ने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत, आभा आईडी बनाई जा रही है, जिसके लिए लाभार्थी अपना आधार कार्ड अपने साथ लेकर निकटतम स्वास्थ्य कल्याण केंद्र में जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 196173 आभा आईडी बनाई जा चुकी है । आभा आईडी बनवाने के लिए आम नागरिक को अपने हेल्थ वेलनेस सेंटर पर जाना होगा जहां सी.एच.ओ. अथवा डाटा एंट्री ऑपरेटरों के माध्यम से आभा आईडी बनाई जा रही है, इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भी आभा आईडी बनाई जा रही है।

आभा आईडी आपके स्वस्थ्य अभिलेखों को भविष्य में सुरक्षित रखने के काम का काम करती है ताकि मरीज़ों को अपनी लम्बी चौड़ी फाइल साथ ले जाने कि ज़रूरत न पड़े ।