हिम न्यूज़, सोलन : सोलन डाक मण्डल में 14 सितम्बर से 27 सितम्बर, 2022 तक हिन्दी पखवाडा का आयोजन किया गया जिसमें कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। यह जानकारी अधीक्षक डाकघर, सोलन मण्डल रतन चंद शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि निबंध लेख प्रतियोगिता में केवल राम प्रथम तथा राजन शर्मा द्वितीय, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उमेश शर्मा प्रथम तथा रवि सिंगम द्वितीय, कविता पाठ प्रतियोगिता में रविन्द्र ठाकुर प्रथम तथा बालक राम द्वितीय, श्रुतलेखन प्रतियोगिता में राहुल ठाकुर प्रथम तथा लाल चंद द्वितीय और हिन्दी टंकण प्रतियोगिता में शकुन शर्मा प्रथम तथा मोनिका वर्मा द्वितीय रही।
उन्होंने बताया कि इस अवसर भाग लेने वाले प्रतिभागियों में विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार वितरित किए गए।