Solan समाचार : राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के लिए ऑडिशन 17 से 19 जून तक

राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के लिए ऑडिशन 17 से 19 जून तक

राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाचली कलाकारों के लिए ऑडिशन अब 17, 18 व 19 जून, 2022 को होंगे।

24 से 26 जून, 2022 तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2022 की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों के चयन के लिए नगर निगम सोलन के हॉल में 17, 18 व 19 जून, 2022 को ऑडिशन होंगे। यह ऑडिशन प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किए जाएंगे।

डॉ. सैजल 15 तथा 16 जून को सोलन के प्रवास पर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल 15 तथा 16 जून, 2022 को सोलन जि़ला के प्रवास पर रहेंगे।  डॉ. सैजल 15 जून, 2022 को प्रातः 11:30 बजे अर्की विधानसभा क्षेत्र के सरयांज में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन की आधारशिला रखेंगे। आयुष मंत्री 16 जून, 2022 को अर्की विधानसभा क्षेत्र के डुमैहर में प्रातः 10.00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर के स्थापना दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि होंगे। डॉ. सैजल तदोपरांत दिन में 12:30 बजे विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत चामत भड़ेच के कत्यारा में सहायक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगे।

कवि सम्मेलन एवं चित्रकला प्रतियोगिता

राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला, 2022 में कवि सम्मेलन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जि़ला प्रशासन एवं माँ शूलिनी मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां जि़ला भाषा अधिकारी सोलन ने दी।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला की पूर्व संध्या पर 23 जून, 2022 को दिन में 02.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 जून, 2022 को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से किया जाएगा।

जि़ला भाषा अधिकारी ने कहा कि दोनो आयोजन ठोडो मैदान सोलन के समीप स्थित गीता आदर्श विद्यालय में किए जाएंगे।

जि़ला योजना समीक्षा बैठक स्थगित

15 जून, 2022 को आयोजित होने वाली जि़ला योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति की समीक्षा बैठक अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी आज यहां जि़ला योजना अधिकारी नरेश कुमार शर्मा ने दी।

जि़ला योजना समीक्षा बैठक स्थगित

15 जून, 2022 को आयोजित होने वाली जि़ला योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति की समीक्षा बैठक अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत स्थगित कर दी गई है।

यह जानकारी आज यहां जि़ला योजना अधिकारी नरेश कुमार शर्मा ने दी।