हिम न्यूज़,कुल्लू-अंतराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए सांस्कृतिक संध्याओं में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए कुल्लू के देवसदन में ऑडिशन चल रहे हैं हैं जो कि 15 अक्तूबर तक लिऐ जाएंगे। यह जानकारी सांस्कृतिक उन कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष व अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने दी।
उन्होने कहा कि आज ऑडिशन के चौथे दिन गायन की प्रस्तुति के लिए 67 तथा नृत्य के लिए 7 कलाकारों ने ऑडिशन दिए कुल 74 कलाकारों के ऑडिशन लिए गए।उन्होंने कहा कि दशहरे के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए 10 अक्टूबर से 15 अक्तूबर तक देव सदन कुल्लू में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक ऑडिशन लिए जा रहे हैं जिनमे 10, 11 व 12 अक्तूबर को कुल्लू जिला के कलाकारों के लिए ऑडिशन लिए गए जबकि 13 व 14 अक्तूबर को अन्य जिलों के कलाकारों के तथा 15 अक्तूबर को उक्त तिथियों में छूट गए कलाकारों के ऑडिशन लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑडिशन में सफल होने वाले कलाकार ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे पाएंगे।