हिम न्यूज़:करसोग में 5 से 11 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्याओं के ऑडिशन का आयोजन डिग्री कॉलेज करसोग ऑडिटोरियम में किया गया।
एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने कहा कि इस ऑडिशन में लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उन्होंने कहा कि इस ऑडिशन कार्यक्रम में
प्रतिभागियों के स्वर, ताल, प्रस्तुति और ऑल ओवर परफॉर्मेंस को जांचा गया।
उन्होंने कहा कि ऑडिशन के आधार पर ही सांस्कृतिक संध्याओं के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा और चयनित प्रतिभागी नलवाड़ मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार का सांस्कृतिक कार्यक्रम और अधिक भव्य व आकर्षक होगा। मेला में भाग लेने वाले कलाकारों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने का यह एक सुनहरा अवसर होगा।
ऑडिशन कार्यक्रम में करसोग के अतिरिक्त जिला शिमला के ठियोग, चौपाल, शिमला, सुन्नी, सुंदरनगर, अर्की, थुनाग, छतरी, जंजैहली आदि स्थानों के कलाकारों ने भाग लिया।