टीसीपी कार्यालय में पुराने सामान की नीलामी 23 को

हिम न्यूज़ हमीरपुर । मंडलीय नगर योजना कार्यालय हमीरपुर के पुराने सामान की खुली नीलामी 23 जनवरी को सुबह साढे ग्यारह बजे कार्यालय परिसर में होगी।

नगर एवं ग्राम योजनाकार हरजिंदर सिंह ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया संबंधित समिति के सदस्यों की उपस्थिति में पूर्ण की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार कार्यालय परिसर में नीलामी में भाग ले सकते हैं। नीलाम किए जाने वाले सामान के विस्तृत विवरण के लिए मंडलीय नगर योजना कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222639 पर संपर्क किया जा सकता है।