आशुतोष गर्ग ने दी जानकारी

हिम न्यूज़,शिमला-उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए जन-साधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 एवं रिटर्निंग ऑफिसर पुस्तिका-2023 के अध्याय 11 के पैरा 2.9.1 में दिए गए प्रावधानों के अनुसरण, में 2-मण्डी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले जिला कुल्लू के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 22-मनाली, 23-कुल्लू, 24-बन्जार तथा 25-आनी (अ०जा०) के मतदान केन्द्रों की सूचियां भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन के उपरान्त दिनांक 10 अक्तूबर 2023 को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दी गई थीं।

जिला में इसके बाद मतदान केन्द्रों की संख्या 568 से बढ़कर 575 हो गई है। 22 मनाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 111, 23-कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 157. 24-बन्जार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 155 से बढ़कर 162, जिनमें 30-ठेला, 36-थनेरा, 79-कोटला-11, 95-ज्वाली, 118-देवीथाच, 129-बछूट और 152-नाहीं नये मतदान केन्द्र स्थापित किये गयें। इसके अतिरिक्त 25-आनी (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 145 मतदान केन्द्र हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त 22-मनाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 97-बनोगी स्कूल स्तरोन्नत होने के कारण राजकीय माध्यमिक पाठशाला, नलहाच से राजकीय उच्च पाठशाला, नलहाच हो गया है। 24-कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 87-खोखन स्कूल स्तरोन्नत होने के कारण राजकीय उच्च पाठशाला, खोखन से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, खोखन व 156-ग्राहण स्कूल स्तरोन्नत होने के कारण राजकीय प्राथमिक पाठशाला, ग्राहण से राजकीय माध्यमिक पाठशाला, ग्राहण हो गया है। 24-बन्जार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 86 पनिहार स्कूल स्तरोन्नत होने के कारण राजकीय माध्यमिक पाठशाला, पनिहार से राजकीय उच्च पाठशाला, पनिहार हो गया है।