फोक मीडिया के माध्यम से कलाकारों ने दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

हिम न्यूज़ चंबा। चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम भंजराडू में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विशेष प्रचार सामग्री का वितरण कर लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने को प्रेरित किया गया ।

 

इसके साथ विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में अर्जित उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका व्यवस्था परिवर्तन का 1 साल, हिमाचल प्रदेश सरकार के 365 दिन 365 फैसले, सरकार गांव के द्वार फोल्डर भी लोगों को वितरित किए गए ।

विभाग के साथ संबद्ध मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत करवाया । कलाकारों ने फोक मीडिया माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी।

24 जनवरी को यह रहेगा शेड्यूल

‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र डलहौज़ी के तहत ग्राम पंचायत सलूणी में 24 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन होगा।