हिम न्यूज़, शिमला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई द्वारा वीरवार दोपहर को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में धारा 370 मूवी का आयोजन किया गया | विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित इस मेगा मूवी शो को विश्वविद्यालय के समस्त छात्र समुदाय का भरपूर सहयोग मिला |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई मंत्री ने व्यान जारी करते हुए कहा की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में विद्यार्थी परिषद द्वारा आज बॉलीवुड फिल्म आर्टिकल 370 का प्रसारण किया गया। इस फिल्म का आयोजन नए सत्र में आए छात्रों के मनोरजन के लिए किया गया। कर्ण ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हर वर्ष ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही । उन्होंने कहा इस फिल्म का प्रसारण इसलिए प्रमुखता से किया क्यों की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अपने स्थापना काल से ही 370 एवम 35A हटाने की मांग रही है , उन्होंने वर्तमान केन्द्र सरकार को 370 एवम 35A हटाने के लिए शुभकामनाये एवम धन्यवाद प्रकट किया *जिस कारण से एक देश एक विधान एक प्रधान एक निशान का सपना साकार हुआ* इस फिल्म को देखने के लिए विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार की सभी कुर्सियां भरी होने के बाद भी छात्रों ने सभागार में खड़े हो कर भी फिल्म देखने का लुप्त उठाया।
गौरव ने कहा की विद्यार्थी परिषद ने पीछले वर्ष कश्मीर फाइल्स और दी केरल स्टोरी जैसी फिल्मों का आयोजन किया था विश्वविद्यालय के छात्रों ने जिस प्रकार पीछले कार्यक्रमों सफल बनाया उसी तरह से आज के कार्यक्रम को भी सफल बनाने के लिए अपनी मुख्य भूमिका निभाई है।
आम छात्रों ने मूवी के अंत में बताया की विद्यार्थी परिषद की कार्यपद्धति अन्य संगठनों से भिन्न है और परिषद के प्रत्येक कार्यक्रम को सुनयोजिय तरीके से किया जाता है और परिषद के प्रत्येक कार्यक्रम में लुप्त उठाने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम के अंत में गौरव ने विवि के समस्त छात्र समुदाय का इस मेगा मूवी शो के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और मूवी देखने आए हुए छात्रों से आग्रह किया की *NATION FIRST VOTING MUST* का स्लोगन देते हुए गौरव ने कहा की राष्ट्रीय हित को देखते हुए हम सभी का अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है की शत प्रतिशत मतदान करे।