हिम न्यूज़ शिमलाः- आजादी के अमृत महोत्सव पर केंन्द्रीय विद्यालय जाखू में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिमला के सभी स्कूलों के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सभी स्कूलों के बच्चे अलग अलग वेश भूषा में यहाँ शामिल हुए।
इस दौरान तीसरी कक्षा के बच्चे अर्जुन कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। अर्जुन कुमार ने गांधी बनकर शांति का संदेश देते नज़र आए .
76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन वीर शहीदों के बलिदान की गाथा भी प्रस्तुत की गई। कोई गाँधी , तो कोई लक्ष्मी बाई तो कोई सुभाषचंद्र बना था। महात्मा गाँधी की भूमिका करने वाले अर्जुन ने तो ऐसी प्रस्तुति दी मानो गाँधी को उसने बहुत ही अच्छी तरह से पढ़ा हो।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में आए लोग भी अर्जुन के इस अभिनय की तारीफ करते नज़र आए। यहाँ का मौहाल बहुत ही शानदार हो गया था।