आगामी सेब सीजन की तैयारियों पर समीक्षा बैठक आयोजित

हिम न्यूज़,कुल्लू,:आगामी सेब सीजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन बहुउद्देश्यीय भवन, कुल्लू में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त, तोरुल एस रवीश ने की। 

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं हित धारकों के साथ समीक्षा कि गयी, ताकि सेब सीजन के दौरान परिवहन, मंडियों की व्यवस्था, सुरक्षा, श्रमिकों की उपलब्धता और अन्य आवश्यक सेवाओं की उचित व्यवस्था की जा सके। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सेब सीजन के लिए सभी पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें, ताकि बागवानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों से भी अपने-अपने स्तर पर सेब सीजन को सफल एवं सुचारु बनाने हेतु समुचित योजना और समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की। उपायुक्त ने आगामी सेब सीजन के आरम्भ होने से पहले सभी तैयारियों की समीक्षा की और विभागों को आगामी दिशा-निर्देश जारी किये।

बैठक में मुख्य एवं लिंक सड़कों के रखरखाव एवं समय पर मुरम्मत ,फलों की त्वरित ढुलाई सुनिश्चित करने के लिए ट्रकों/परिवहन की सुविधाओं की उपलब्धता, फल उत्पादकों के हितों की रक्षा हेतु भाड़ा दरों को तर्कसंगत बनाए जाने, फल उत्पादकों को समय पर पैकिंग सामग्री की उपलब्ध करवाने, बाजार हस्तक्षेप योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और किसानों को उचित मूल्य दिलाने, सब्ज़ी मंडियों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने और कानून व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने पर चर्चा करने के उपरांत दिशा-निर्देश जारी किये गये। उन्होंने जिला के सभी एसडीएम को भी अपने-अपने उपमंडलों में सेब सीजन को लेकर समय पर बैठक कर सभी औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए, ताकि बागवानो को किसी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े।

बैठक में एसडीएम कुल्लू निशांत ठाकुर, एसडीएम बंजार पंकज शर्मा, आटीओ राजेश भंडारी, डीएसपी राजेश कुमार, फल उत्पादक प्रेम शर्मा, लाल चन्द ठाकुर, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष हरिंदर महंत , जीप यूनियन से जयप्रकाश सहित हितधारक , एपीएमसी की सचिव शगुन सूद, एचपीएमसी, बागवानी कृषि, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।