Breaking
गांधी और शास्त्री को दी श्रद्धांजली, भजन कीर्तन के साथ निकाली प्रभात फेरी         शिमला ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित ठाकुर ने बनाई कार्यकारिणी, जुझारू युवाओं को मौका         भाजपा ने प्रदेश भर में चलाया स्वच्छता पखवाड़ा : बिंदल         पुलिस विभाग में आरक्षियों के 1226 पद भरने की स्वीकृति         विधायक नीरज नैय्यर की माता की रस्म क्रिया में शामिल हुए मुख्यमंत्री         मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय मैराथन (रेड रन) का शुभारम्भ किया         राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दिया         रैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ         अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्री         कांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदल         कांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानिया         सौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री         ऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसी         ट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहान         स्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्माना         केन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा         बलाना-गोला संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों पर व्यय होंगे 6 लाख 25 हज़ार         जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित         जल्दी पूरी होंगी जायका चरण-दो के तहत बन रही सिंचाई योजनाएं-डॉ बलवीर  सिंह ठाकुर         पहली बार होगा शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन, दुनियाभर से प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

स्वारघाट में डिग्री कॉलेज और धुलेत में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की घोषणा

हिम न्यूज़, बिलासपुर-  मुख्यमंत्री  ने  स्वारघाट में डिग्री कॉलेज खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाखड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने व धुलेत में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की घोषणा। उन्होंने  ने आज जिला बिलासपुर के श्रीनयना देवी विधानसभा क्षेत्र में 112.68 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए।

श्रीनयना देवी क्षेत्र के घवांडल चौक में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वारघाट में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की। इससे श्रीनयना देवी के साथ-साथ नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे।

उन्होंने श्री शक्ति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला श्रीनयना देवी को प्रदेश सरकार के अधीन लाने, श्रीनयना देवी में प्राथमिक शिक्षा खंड कार्यालय स्थापित करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाखड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, बस्सी में नया कानूनगो वृत्त और टरवाड, सलोआ एवं तनबौल के लिए पटवार वृत्त सृजित करने की घोषणा भी की। उन्होंने धुलेत में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने तथा श्रीनयना देवी क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक संपर्क सड़कों के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंडयाली, स्वाणा, डडोह, भटेड़, सिद्धसूह, समतैहण और उटप्पर को स्तरोन्नत करने की दिशा में नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि उटप्पर स्कूल का नामकरण शहीद विजय कुमार करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मंजेड में पशु औषधालय खोलने और मजारी, तरसूह व जगातखाना के पशु औषधालय को स्तरोन्नत करने के लिए भी विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ

इससे पूर्व, जय राम ठाकुर ने ऐतिहासिक शक्ति पीठ और प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल श्रीनयना देवी में 4.35 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तरसूह से समतेहन सड़क, 8.56 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नत गुरु का लाहौर दवाट सड़क तथा 3.44 करोड़ से बनी ग्राम पंचायत तरसूह एवं लैहड़ी के विभिन्न गांवों के लिए उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण तथा खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत 66.69 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली विभिन्न पेयजल योजनाओं के स्रोत स्तरीय संवर्द्धन कार्य का शिलान्यास, 14.15 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना स्वाहन एवं भाखड़ा माकड़ी के संवर्द्धन कार्य, श्रीनयना देवी जी में 5.99 करोड़ रुपए से बनने वाली लिफ्ट, श्रीनयना देवी जी मंदिर न्यास के लिए 5.10 करोड़ रुपए के ग्लास ब्रिज तथा श्रीनयना देवी जी मंदिर न्यास के लिए बस अड्डे पर 2.37 करोड़ रुपये से बनने वाले आगंतुक हॉल का शिलान्यास किया। उन्होंने नयना देवी मंदिर परिसर में सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों के लिए एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाली आडियो-वीडियो प्रणाली, 33 लाख रुपये से निर्मित होने वाले वर्षा शालिका और लगभग 40 लाख रुपये की लागत से स्थापित किए जाने वाले फायर हाईड्रेंट्स का शिलान्यास भी किया।

माँ श्रीनयना देवी जी मंदिर परिसर में लिफ्ट 

जय राम ठाकुर ने कहा कि मंदिर परिसर में लिफ्ट के बनने से दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों को माँ श्रीनयना देवी जी के दर्शनों की सुविधा सुलभ होगी। ग्लास ब्रिज बनने से श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों को रुचिकर साहसिक गतिविधि तथा गोबिंद सागर और आस-पास के मनोरम दृश्य देखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ओडियो-विजुअल प्रणाली की स्थापना से बस अड्डे से मंदिर तक की यात्रा के दौरान श्रद्धालु देवी माँ के दर्शन कर पाने के साथ ही भजन सुनने और मंदिर न्यास द्वारा दी जाने वाली आवश्यक सूचनाएं और संदेश भी प्राप्त कर सकेंगे।

मख्यमंत्री ने कहा कि श्रीनयना देवी विधानसभा क्षेत्र में 16 पेयजल योजनाओं के लिए कुल 136 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इनमें से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पांच पेयजल योजनाओं के लिए 34 करोड़ 19 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। जल शक्ति मंडल बिलासपुर के अंतर्गत कुल 43,573 घरों में से 42,289 में नल उपलब्ध करवा दिए गए हैं। शेष घरों में भी सितंबर तक पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। जिला बिलासपुर के कुल 1,00,179 घरों में से 98,626 में पेयजल कनेक्शन लगा दिए गए हैं। शेष 1553 घरों को भी जल जीवन मिशन के तहत सितंबर तक पेयजल कनेक्शन प्रदान कर दिए जाएंगे।

जय राम ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला में 37 पेयजल योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं, जिन पर 317 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। श्रीनयना देवी विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन और अन्य योजनाओं के माध्यम से 16 पेयजल योजनाओं के लिए कुल 136 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनाधार प्राप्त करने के लिए जनता की पीड़ा को समझने और राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठ कर विकास कार्यों को अंजाम देने की आवश्यकता होती है। भाजपा के इसी दृष्टिकोण के चलते आज देश और प्रदेश में लोगों ने भाजपा के नेतृत्व पर भरोसा जताया है।

मंदिर न्यास कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को 10 लाख रुपये का चेक भेंट

मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व श्रीनयना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रीनयना देवी-काला टोबा-शिमला के लिए हिमाचल पथ परिवहन की बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया तथा स्वारघाट-ऊना बस रूट को पुनः बहाल करने को कहा।

उपायुक्त बिलासपुर पंकज रॉय ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक एस.आर. राणा सहित अन्य उच्च अधिकारी भी इस अवसर पर मंदिर परिसर में उपस्थित थे।

मंदिर न्यास कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को 10 लाख रुपये का चेक भेंट किया।

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने भी जनसभा को संबोधित किया। बिलासपुर लोअर भाजपा मण्डलाध्यक्ष बालकृष्ण ठाकुर ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया किया ।

कार्यक्रम में नालागढ़ के पूर्व विधायक के.एल. ठाकुर, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, जिला तथा भाजपा मंडल के पदाधिकारी, संगठन के पदाधिकारी अन्यों सहित उपस्थित थे।