हिम न्यूज़ शिमला। हि प्र राज्य विद्युत परिषद पैन्शनर फोरम शिमला इकाई की बैठक आज शिमला मे श्री आर एल चौहान की अध्यक्षता में समपन्न हुई जिसमें जिला के लगभग 25 पैन्शनरों ने भाग लिया। सचिव चेतराम शर्मा ने फोरम की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा बोर्ड द्वारा 1.1.16 से पूर्व व 1.1.16 के बाद रिटायर हुये पैन्शनरों की समयानुसार पे फिक्सेशन और उससे अर्जित लाभ न दिए जाने पर कड़ा रोष प्रकट किया।
यह खेद का विषय है कि बोर्ड को बार बार अनुरोध करने के बावजूद भी इस कार्य के लिए अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई है और न ही पे फिक्सेशन कै कार्य में कोई तेजी लाई गई है।यहाँ तक कि जो स्टाफ इस कार्य के लिए पहले नियुक्त किया गया था, उनकी सेवाओं को भी समाप्त कर दिया गया है। परिणामस्वरूप नोषनल पे फिक्सेशन कार्य ठप्प पड़ गया है इस कारण अभी तक अधिकतर पैनश्नरों को संशोधित वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया है। इसलिए पैन्शनरों में भारी रोष व्याप्त है।
इसके अतिरिक्त सभी सदस्यों ने पिछले दस माह से बोर्ड द्वारा मेडिकल बिलों का भुगतान न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई हालांकि बोर्ड प्रबंधन ने 21 नवम्बर को हुई बैठक में आश्वासन दिया था कि तमाम मैडिकल बिलों का भुगतान तत्काल प्रभाव से कर दिया जाएगा। सदस्यों ने चिंता प्रकट की कि उनके हजारों रूपये के मेडिकल बिल बोर्ड में लम्बित पड़े हैं जिस की वजह से उन्हें आगे इलाज जारी रखने में कठिनाई पेश आ रही है।
सभी सदस्यों ने प्रदेश सरकार व बोर्ड प्रबंधन से अनुरोध किया कि आचार संहिता लागू होने से पहले बिजली बोर्ड के पैन्शनरों को बकाया 4 % डीए के आदेश जारी कर दिए जाएं तथा एरियर्ज़ की राशि का भुगतान तत्काल प्रभाव से कर दिया जाए क्योंकि इसमें पहले ही अनावश्यक देरी हो चुकी है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि फोरम का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही बोर्ड प्रबंधन से पैन्शनरों की उपरोक्त व अन्य मांगों के सन्दर्भ में मुलाकात करेगा ताकि पैन्शनरों को उनकी देय राशि का निपटारा उनके जीवनकाल में ही करवाया जा सके क्योंकि अधिकांश पैन्शनर पहले ही अपने जीवन के अंतिम चरण में निर्वाह कर रहे हैं।
बैठक में अमरसिंह भलैक, अरुण तनवर, जे एस चन्देल, ए के वैद्य, नरेश शर्मा, हेतराम पाल , सीआर सलारिया, कामेश्वर गौतम, डी एन शर्मा व अन्य मौजूद रहे।