हिम न्यूज़ धर्मशाला। बाल विकास परियोजना अधिकारी, रैत ने बताया कि बाल विकास परियोजना रैत के अंतर्गत उपमंडल शाहपुर में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के सोलह रिक्त पद जो कि पंचायत मुदंला में मुदंला, मुदंला में हारपाऊ, अनसुई में अनसुई, मझग्रां लदवाड़ा में कुठेर-।।, रिछयालू में कियोडियां, नागनपट में नागनपट, कल्याडा में ओडर-।।, रैत में रैत-।।, नेरटी में ठिरडी, तत्वानी में खब्बल, डोहब में लोहर डोहब-।, क्यारी में झुलाड-।।, मडग्रां में मझग्रां, मझग्रां में जलाडी, हरनेरा में चुलान, हरनेरा में महाड आंगनबाड़ी केन्द्रों, उपमंडल कांगड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तीन रिक्त पद जो कि पंचायत भडियाडा में भडियाडा खास, वैदी में वैदी घाटी, सनौरा में जुगहेड तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के तीन रिक्त पद जो कि हारचकियां में छल्ला, वरूपलाहड में वटवल्ला, वरूपलाहड में कपाड आंगनबाड़ी केंन्द्रों, उपमंडल धर्मशाला में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के तीन रिक्त पद जो कि पंचायत लांझणी में लांझणी, पौलथा में पलूण, वितलु में कुट आंगनबाड़ी केंन्द्रों को भरने हेतु साक्षात्कार रखे गये हैं जिनके लिए आवेदन पत्रों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2025 रखी गई है।
इसके लिए प्रार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास तथा आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रार्थी के परिवार की सालाना आय 50000 रूपये से अधिक नहीें होनी चाहिए। शाहपुर के प्रार्थी के लिए साक्षात्कार की तिथि 14 अक्तूबर, 2025, कांगड़ा के प्रार्थी के लिए साक्षात्कार की तिथि 15 अक्तूबर, 2025 तथा धर्मशाला के प्रार्थी के लिए साक्षात्कार की तिथि 16 अक्तूबर, 2025 रखी गई है तथा साक्षात्कार बाल विकास परियोजना अधिकारी रैत कांगड़ा के कार्यालय में निर्धारित की गई तिथि को सुबह 11 बजे लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में बाल विकास परियोजना अधिकारी रैत कांगड़ा के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।