हिम न्यूज़़ कांगड़ा- विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में डीजल मकैनिक, एसी एवं रेफ्रिजरेशन, कोपा तथा मशीनिस्ट विषयों को आरम्भ किया जा रहा है।
यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने शनिवार को राजकीय औद्योगिक संस्थान गढ़ जमुला में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने यहां चारों विषय आरंभ करने की तमाम प्रक्रिया पूर्ण कर ली है और पद भी सृजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुलाह जिला निर्वाचन क्षेत्र के अक्षैणा में लगभग 60 करोड रुपए की लागत से फार्मेसी कॉलेज बनाया जायेगा। उन्होंने कहा किफार्मेसी की कक्षाएं राजकीय महाविद्यालय नौरा में आरम्भ की जा रही है। उन्होंने कहा कि रझूं में आईटीआई तथा परौर में बहुतकनीकी संस्थान भी आरंभ किया जा रहा है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आईटीआई गढ़ जमूला में स्थापित सेंटर आफ एक्सीलेंस, स्वयं सहायता समूह इरा की कैंटीन तथा जिम का लोकार्पण भी किया।
परमार ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रदेश के आईटीआई सोलन और आईटीआई गढ़ जमुला को उत्कृष्ट तकनीकी केंद्र बनाया जाना सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि भारत और प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल को निखारने के लिये प्रयासरत है और इस कार्य मे धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं का योगदान भी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि श्री श्री रवि शंकर की संस्था
आर्ट ऑफ लिविंग का युवाओं की दक्षता को निखारना बहुत अनुकरणीय पहल है। उन्होंने कहा कि इस श्रेष्ठ कार्य से देश आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहां कि युवाओं को शिक्षित होने के साथ साथ कुशल और दक्ष होना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम से युवाओं का व्यक्तित्व विकास होने आत्मविश्वास और एकाग्रता उत्पन्न होगी।
इससे पूर्व आईटीआई के प्रधानाचार्य विनोद धीमान आईटीआई में नए कोर्स आरंभ करने तथा उत्कृष्ट तकनीक केंद्र बनाने के लिए आभार प्रकट किया।