हिम न्यूज़, नाहन – उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला कल्याण विभाग के अलावा अन्य सभी संबंधित विभागों द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, इनका समयबद्ध लाभ सम्बन्धित पक्ष को मिले इसके लिए सभी विभागों को आपसी तालमेल से प्रयास करने चाहिए।
उपायुक्त आज नाहन में अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम समिति की बैठक की अध्यक्षता के अवसर पर बोल रहे थे।
बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय बहुल क्षेत्र में विद्यालयों की उपलब्धता, उर्दू शिक्षण के लिए संसाधन उपलब्ध करवाने, मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण, मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्तियां, मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित करना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल उन्नयन, आर्थिक क्रियाकलापों के लिए ऋण सहायता, ग्रामीण आवास योजना में संचित हिस्सेदारी, अल्पसंख्यक समुदायों वाली मलिन बस्तियों की स्थिति में सुधार, सांप्रदायिक घटनाओं की रोकथाम, आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग इन विषयों के प्रति गंभीर हैं और अल्पसंख्यक वर्ग के हितों में कार्य किया जा रहा है।
उपायुक्त ने गैर सरकारी सदस्यों द्वारा अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में विद्यालय खोलने, उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति, बिना पंजीकरण के चल रहे शिक्षण संस्थानों के हिमाचल शिक्षा बोर्ड से पंजीकरण करने जैसी मांग रखी जिस पर उपायुक्त ने सम्बन्धित विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने क्रमवार मदों को प्रस्तुत किया।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, उप निदेशक उच्च शिक्षा कर्म चंद, डाइट के प्रधानाचार्य ऋषि पाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निसार अहमद के अलावा कई सरकारी और गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
दिव्यांगजनों के हितों का सभी विभाग रखें विशेष ध्यान – राम कुमार गौतम
नाहन – उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सभी विभागों से दिव्यांगजनों के हितों का ध्यान रखने के लिए कहा ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हों। उपायुक्त आज यहां आयोजित जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में दिव्यांगजनों के लिए प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास करने पर चर्चा हुई।
बैठक में दिव्यांग व्यक्तियों को चिकित्सालयों में अलग पंक्ति का प्रावधान तथा डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में दिव्यांगजनों के लिए अलग से व्यवस्था करने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि नाहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 2 लिफटों का शीघ्र कार्य प्रारम्भ होगा जिससे दिव्यांगजन और बुजुर्गों तथा रोगियों को लाभ मिलेगा।
बैठक में बताया गया कि पांवटा साहिब अस्पताल में ओपीडी के लिए आने वाले दिव्यांगों को अलग बैठने की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है जबकि ददाहू तथा शिलाई आदि के अस्पतालों में भी यह व्यवस्था जल्द आरम्भ की जाएगी। बैठक में बताया कि अस्पताल में अमृत फार्मेसी और लैब को उचित स्थान पर शिफट किया जाएगा, ताकि दिव्यांग रोगियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 81.50 लाख रुपये की राहत राशि की आवंटित – उपायुक्त
नाहन – जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आज यहां उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मे अनूसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज विभिन्न मामलों में पीडितों को राहत और अन्य सुविधाएं देने पर विस्तृत चर्चा हुई।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग तथा बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में अनुसूचित जाति अथवा जनजाति वर्ग के बच्चों के साथ भोजन तथा अन्य कार्यों में किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो।
बैठक में उपायुक्त को बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत वर्ष 2019 से 31 अगस्त 2022 तक कुल 61 मामले दर्ज हुए जिनमें न्यायालय में 40 मामले लंबित हैं औद इस दौरान 53 मामलों में 61 पीड़ितों को कुल 81.50 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की गई जबकि वर्तमान त्रैमासिक अवधि में पीड़ितों को 4.50 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है।