रुके हुए विकास कार्यों में तेज़ी लायें सभी अधिकारी : ओम कान्त ठाकुर

हिम न्यूज़,करसोग: फरवरी एसडीएम करसोग ओम कान्त ठाकुर, भारतीय प्रशासनिक सेवा की अध्यक्षता में आज बुधवार को करसोग उपमंडल में स्थित सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । उपमंडल में कार्यभार संभालने के बाद विभागाध्यक्षों के साथ यह उनकी प्रथम बैठक थी इस बैठक में उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों के साथ संवाद किया।

एसडीएम ने करसोग उपमण्डल में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति के बारे में जाना व सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने अपने विभागों से सम्बंधित विकास कार्यों में तेज़ी लायें। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें विकास कार्यों को करवाने में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी आती है तो विभागाध्यक्ष उन्हें इससे अवगत करवाएं तथा सम्बंधित विषय पर उनसे चर्चा करें।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की करसोग में निर्माणाधीन बाई-पास सड़क के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए ताकि लोगों को सड़क पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके।

साथ ही अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उपमंडल में स्थित स्कूलों तथा पेट्रोल पम्पों पर समय-समय पर फायर सम्बन्धी मौक ड्रिल का आयोजन करवाते रहना चाहिये ताकि भविष्य में आपदा की स्थिति में किसी भी प्रकार के जान माल के नुक्सान से बचा जा सके।

एसडीएम ने कहा कि नगर पंचायत करसोग में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा। सफाई वयस्था को सुधारने के लिए उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारयों को निर्देश भी दिए ।

एसडीएम ने कहा की उपमंडल में अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जायेगा। उन्होंने उपमंडल में अवैध खनन की गतिविधियों पर भी सबंन्धित विभाग को पैनी नज़र रखने को कहा है।
उन्होंने कहा की यदि अवैध खनन से सम्बंधित कोई भी मामला सामने आता है तो उस मामले में उचित कार्यवाई की जानी चहिए।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकरी करसोग अमित कलथाईक, डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ,खंड विकास अधिकारी चुराग इन्दर सिंह टेकटा, नायब तहसीलदार करसोग शांता कुमारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग बिपाशा भाटिया सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।