हिम न्यूज़,शिमला- क्षय रोग को बढ़ने से रोकने के लिए संभावित रोगियों को जांच के लिए प्रेरित करने के लिए सभी वर्गों के सहयोग के साथ-साथ पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी अपना विशेष सहयोग प्रदान करें।
यह विचार आज उपायुक्त शिमला ने मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना के अंतर्गत जिला टीबी कोमोरबिडिटी कमेटी तथा जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।
और पढ़े :https://himnews.in/registration-for-prime-ministers-scholarship-scheme-started/
उपायुक्त ने कहा कि जिला में 1140 क्षय रोग रोगियों को परामर्श प्रदान कर जांच एवं दवा लेने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है, जिसके लिए क्षेत्र के लोग तथा पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक टीबी उन्मूलन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह प्रयास आवश्यक है।
और पढ़े :https://himnews.in/air-force-chief-flew-in-bangalore-indigenous-aircraft/
उपायुक्त ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। उपायुक्त ने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्य करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने क्षय रोग उन्मूलन के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों तथा प्राप्त की गई उपलब्धियों के लिए भी गहनता से विमर्श किया।