अजय कुमार कि बाँस की लकड़ी से उत्कृष्ट कारीगरी मोहित कर रही है लोगो को

हिम न्यूज़, ऊना 6 जून। ज़िला ऊना के विकास खंड बंगाना के रहने वाले अजय कुमार बाँस की लकड़ी से उत्कृष्ट कारीगरी का काम कर रहे हैं ।

अजय ने बाँस की लकड़ी से वूफ़र, सजावटी सामान, लैम्प और टूथब्रश जैसे आम प्रयोग का सामान तैयार किया है । बाँस की लकड़ी से बने ये उत्पाद प्लास्टिक का उपयोग कम करने और पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबित होंगे ।

आने वाले समय में बाँस के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए और ज़िला के लोगों को इस आजीविका से जोड़ने के लिए “बैम्बू विलेज” की स्थापना की जाएगी जिसमें बैम्बू पार्क, बैम्बू सीज़निंग प्लांट और बैम्बू उत्पाद बनाने की वर्क्शाप शामिल होंगे ।

एम.सी. पार्क ऊना के समीप लगी स्टॉल में अजय के बनाए बाँस के अच्छे उत्पाद उपलब्ध हैं ।