अग्निवीर की ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से

हिम न्यूज़,  कुल्लू : भर्ती निदेशक, आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस मंडी हिमाचल प्रदेश कर्नल डी एस सामन्त ने आज  कहा कि अग्निवीर की ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से 7  मई तक आयोजित की जाएँगी।  उन्होंने सभी उमीदवारों से आग्रह है कि वे अपने दिए हुए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाला एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर अवश्य लाए ।उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र का नाम और परीक्षा का समय उमीदवार के एडमिट कार्ड में दिया हुआ होता है।
उन्होंने कहा कि सभी उमीदवार स अपनी यूजर आई डी के द्वारा joinindianarmy.nic.in website  से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  उन्होंने कहा कि उमीदवार डाउनलोड सीईई एडमिट कार्ड टेब स्क्रीन के निचे बाईं तरफ दिखाई देता है।उन्होंने कहा कि डाउनलोड सीईई एडमिट कार्ड टेब पर क्लिक करने पर एक नया विंडो खुलता है उसमे अपना रोल नंबर और जन्म तारीख भर कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जेआईए रोल नंबर पेमेंट रिसीप्ट में लिखा हुआ होता है जो की हम joinindianarmy.nic.inwebsite पेज  पर हिस्ट्री ऑफ़ एप्लीकेशन में जाकर डाउनलोड किया जा सकता हैं।
उन्होंने सभी उमीदवारों से परीक्षा वाले दिन  अपने सभी मूल दस्तावेज़ फोटोकॉपी के साथ जिसमें दसवी और बारहबी के अंकतालिका, एन सी सी सर्टिफिकेट, सपोर्ट सर्टिफिकेट और रिलेशन सर्टिफिकेट शामिल हैं को अपने सतह लाने का आग्रह किया है।