सोशल मीडिया पर वायरल पटवारी के मामले में प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

हिम न्यूज़,कुल्लू-   सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पटवारी के मामले में उपायुक्त तोरुल रवीश ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो जिसमें पटवारी पटवार वृत रोट-2 तहसील भुन्तर जिला कुल्लू व कुछ लोगों के मध्य भूमि के निशानदेही को लेकर विवाद दिख रहा है।इस सन्दर्भ में शिकायतकर्ता द्वारा उपायुक्त  कुल्लू  को पटवारी हल्का रोट-2 पर अभद्र व्यवहार की शिकायत की गई है तथा उक्त मामला उपायुक्त कुल्लू के ध्यान में भी लाया गया है।   जिसके संदर्भ में उपायुक्त  द्वारा उप-मण्डलाधिकारी (ना.) कुल्लू के मामले में विस्तृत छानबीन करने हेतु जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा जांच रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर प्रेषित करने के  निर्देश दिए हैं ।