हिम न्यूज़, कुल्लू । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज यहां एक आदेश जारी करते हुए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) के गठन के आदेश जारी किये है।
उपायुक्त की अध्यक्षता वाली इस समिति में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी नोडल अधिकारी होंगे जबकि डी.पी.आर.ओ. समिति के सदस्य सचिव के तौर पर कार्य करेंगे। सहायक अभियंता ऑल इण्डिया रेडियो कुल्लू व वरिष्ठ पत्रकार अनिल कांत को समिति का सदस्य बनाया गया है।
आदेश में कहा गया है कि समिति का कार्य आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों तथा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा पिं्रट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, केबल नेटवर्क, इंटरनेट अथवा मोबाइल नेटवर्क में पेड न्यूज की निगरानी करना हे। समिति विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान विज्ञापनों का प्रमाणीकरण भी करेगी। चुनाव चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर तुरंत प्रभाव से कार्य करना आरंभ करेगी।
धर्मशाला में तिरंगा साइकल रैली तथा साइकलोथॉन 13 अगस्त को: डीसी