अंतर विभागीय समन्वय आधारित गतिविधियों को कार्य प्रणाली का बनाया जाए हिस्सा

हिम न्यूज़ चंबा। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज एसडीएम कार्यालय डलहौजी में  विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । उपायुक्त ने सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं  का लाभ जनसाधारण तक सुनिश्चित बनाने को लेकर अंतर विभागीय समन्वय आधारित गतिविधियों को  कार्य प्रणाली का हिस्सा बनने को निर्देशित किया ।

साथ में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसानों-बागबानों, पशुपालकों तथा मत्स्य पालन से जुड़े लोगों की आर्थिकी  को  सशक्त बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आवश्यक कदम उठाएं । उन्होंने विशेष कर किसानों-बागबानों की सुविधा  के दृष्टिगत  सिंचाई योजनाओं  को बढ़ाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।  उन्होंने राजस्व मामलों के  त्वरित समाधान के भी निर्देश दिए।

बैठक में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुखाश्रय, अपना विद्यालय, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, अपशिष्ट प्रबंधन , पर्यटन विकास  से संबंधित कार्यों सहित विद्युत  बोर्ड, जल शक्ति  विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्माणाधीन विभिन्न योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने  के भी निर्देश दिए।

इससे पहले उपायुक्त मुकेश रेपसवाल का एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने बैठक में स्वागत किया। साथ में उन्होंने  उपमंडल डलहौजी के तहत विभिन्न विभागीय योजनाओं  की प्रगति की भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, तहसीलदार रमेश चौहान,  अधिशासी अभियंता  लोक निर्माण अतुल शर्मा,  विद्युत  पंकज राठौर सहित् विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।